उत्तराखंड सरकार ने शनिवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 25 आईएएस अधिकारियों समेत कुल 38 अफसरों के विभागीय प्रभारों में बदलाव किया गया है। इससे राज्य प्रशासन की कई प्रमुख जिम्मेदारियों में नया चेहरा सामने आया है।
शिक्षा विभाग को मिला नया नेतृत्व
अभिषेक रूहेला को शिक्षा महानिदेशक बनाया गया है। वहीं झरना कमठान को इस जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए उन्हें अपर सचिव वित्त का दायित्व सौंपा गया है। सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी को अब आयुष व आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
वित्त और ऊर्जा विभाग में बदलाव
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वित्त और कार्मिक से हटाकर दिल्ली में मुख्य स्थानिक व निवेश आयुक्त की भूमिका सौंपी गई है, साथ ही उन्हें तीनों ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष का प्रभार भी दिया गया है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को बीज व तराई विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।
समाज कल्याण व राजस्व विभाग में फेरबदल
चंद्र सिंह धर्मशक्तू को समाज कल्याण निदेशक बनाया गया है। रंजना राजगुरु को राजस्व परिषद की सचिव और चकबंदी निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, विप्रा त्रिवेदी को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नई सचिव नियुक्त किया गया है।
जिलों में भी प्रभावशाली तबादले
नैनीताल और टिहरी जिलों के सीडीओ सहित कई जिलाधिकारी बदले गए हैं। वरुणा अग्रवाल को टिहरी और अनामिका को नैनीताल का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। यह फेरबदल राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा लाने और विभागीय कामकाज में तेजी लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।