रामपुर जिले के कोतवाली मिलक क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अमरोहा से अपनी नई नवेली भावी को लेने आए युवक नीरज की नदी में डूबने से मौत हो गई। नीरज अपने चार साथियों के साथ दोपहर करीब 12 बजे पीलाखार नदी में नहाने गया था, जहां अचानक वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।
एक बचा, दूसरा नहीं मिला
नीरज के साथ मौजूद एक अन्य युवक भी गहरे पानी में फंसा, लेकिन वह किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा। नीरज की डूबने की सूचना तुरंत पुलिस और ग्रामीणों को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर गांव के कुछ लोगों ने नदी में खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली।
परिवार में पसरा मातम
नीरज के डूबने की खबर सुनकर उसके परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है। नीरज के माता-पिता और अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है। सभी लोग उनके आने का इंतजार कर रहे हैं।
गोताखोरों की टीम आज करेगी तलाश
कोतवाल धनजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पीएसी गोताखोरों को दी जा चुकी है। शुक्रवार देर रात तक गोताखोर नहीं पहुंच सके थे। शनिवार सुबह से पीएसी की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।