IPL के दीवानों को थोड़ी मायूसी तो मिली है, लेकिन साथ ही उम्मीद की एक किरण भी जगी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। जी हां, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह बड़ा फैसला लिया है। आज, 9 मई को हुई BCCI की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड ने साफ कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। लेकिन निराश होने की कोई बात नहीं, IPL का नया और अपडेटेड शेड्यूल बहुत जल्द जारी किया जाएगा।
BCCI की तरफ से जारी ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है IPL गवर्निंग काउंसिल ने यह फैसला सभी महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स के साथ गहन चर्चा के बाद लिया है। इसमें ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों की चिंता और भावनाओं के साथ-साथ ब्रॉडकास्टर्स, स्पोंसर्स और फैंस के विचारों को भी सामने रखा। BCCI देश की सशस्त्र सेनाओं की ताकत और तैयारियों पर पूरा भरोसा रखता है। बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में ऐसा करना उचित समझा।
BCCI का राष्ट्र के साथ मजबूत संदेश
बयान में आगे यह भी कहा गया इस महत्वपूर्ण मोड़ पर BCCI राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और हमारे देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके वीर प्रयासों ने देश की सेवा की है।
पहले भी आ चुका है IPL पर संकट
आपको बता दें कि IPL के इस सीजन में अभी 12 लीग मैच और कोलकाता में होने वाला फाइनल समेत 4 नॉकआउट मुकाबले खेले जाने बाकी थे। लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था। IPL के इतिहास में यह पहली बार नहीं है जब टूर्नामेंट पर संकट आया हो। इससे पहले कोरोना काल में भी IPL के मुकाबलों को बीच में ही रोकना पड़ा था।
2021 में, 29 मैच होने के बाद IPL को स्थगित कर दिया गया था, और फिर बाकी का टूर्नामेंट 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया गया था। अब BCCI पूरी कोशिश करेगा कि IPL 2025 के बाकी बचे 16 मैच (12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर सफलतापूर्वक आयोजित किए जा सकें।
भारत-पाक तनाव का IPL पर असर
गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद, हवाई हमले के अलर्ट और जम्मू में विस्फोट की खबरों के बीच गुरुवार को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित भारत के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था। इससे पहले, लाहौर और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को भी UAE में शिफ्ट कर दिया गया था।
हालांकि, यह भी याद रखना होगा कि 2024 के IPL का शेड्यूल लोकसभा चुनावों के कारण दो हिस्सों में आया था, और टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। BCCI को उम्मीद है कि इस बार भी वे बचे हुए मैचों के लिए एक सही शेड्यूल तैयार कर लेंगे, ताकि क्रिकेट फैंस को भरपूर मनोरंजन मिल सके। तो दोस्तों, IPL 2025 भले ही एक हफ्ते के लिए रुका हो, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर फिर से चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। नए शेड्यूल के अपडेट के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहिए, तब तक के लिए क्रिकेटमय रहें।