सीमा पार गरज रहा भारत, भीतर से फट रहा पाकिस्तानः भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस ऑपरेशन में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कराची बंदरगाह पर 8 से 12 धमाके हुए हैं, जिससे पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया है। वहीं बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर सिलसिलेवार हमले हुए हैं, जिनमें फ्रंटियर कोर के मुख्यालय को निशाना बनाया गया।
अमेरिका की सख्त चेतावनी, पाकिस्तान में अफरा-तफरी
भारत के इस एक्शन के बाद अमेरिका ने भी पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन पर कड़ी चेतावनी दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने साफ कहा है कि शहबाज शरीफ को अब दो टूक फैसला लेना होगा – या तो आतंकियों के साथ या वैश्विक शांति के साथ।
सीमा पर फायरिंग, राजधानी तक हाई अलर्ट
जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की सेना भारी गोलीबारी कर रही है, जिसका बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सियालकोट और शकरगढ़ इलाके भारतीय फायरिंग की सीधी जद में हैं। राजधानी दिल्ली तक हालात गंभीर हो चुके हैं – इंडिया गेट को खाली कराया गया है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं।
पाकिस्तान चारों तरफ से घिरा, भारत पूरी तैयारी में
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में पहले ही हाई अलर्ट घोषित किया जा चुका है। स्कूल बंद हैं, ब्लैकआउट लागू है और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। संदेश साफ है—भारत अब केवल जवाब नहीं दे रहा, बल्कि निर्णायक कार्रवाई कर रहा है।