HomeदेशChardham Yatra 2025 : यमुनोत्री जा रहे Madhya Pradesh के श्रद्धालु की...

Chardham Yatra 2025 : यमुनोत्री जा रहे Madhya Pradesh के श्रद्धालु की मौत, एक हफ्ते में गई 2 यात्रियों की जान

चारधाम यात्रा 2025 के तहत यमुनोत्री धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे मध्यप्रदेश के एक श्रद्धालु की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 51 वर्षीय लखन लाल के रूप में हुई है, जो अपने परिजनों के साथ यात्रा पर निकले थे। यह इस सप्ताह के भीतर दूसरी घटना है, जब यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान किसी श्रद्धालु की जान गई है।

घटना जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्थित भैरव मंदिर के पास की है, जहां चलते-चलते लखन लाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके साथ मौजूद परिजनों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें जानकीचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि परिजनों के अनुसार लखन लाल पहले से ही ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से ग्रसित थे और उनकी दवाएं चल रही थीं। प्रारंभिक जांच में भी स्वास्थ्य कारणों को ही मौत की वजह माना जा रहा है। पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा हर साल हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, लेकिन कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और लंबा पैदल मार्ग कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न कर देता है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के मद्देनज़र प्रशासन तीर्थयात्रियों को यात्रा पर निकलने से पहले पूर्ण स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दे रहा है।