Homeउत्तराखण्डProtests against rape : मासूम से दुष्कर्म की घटना का विरोध जारी,...

Protests against rape : मासूम से दुष्कर्म की घटना का विरोध जारी, सड़कों पर फिर उतरे लोग, हर Barricade तोड़ा

नैनीताल में एक मासूम बालिका के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म की घटना के बाद से लगातार लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। आरोपी उस्मान सलाखों के पीछे पहुंच चुका है, लेकिन नैनीताल की जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। कल यानि मंगलवार को भी लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इंसाफ की मांग कर विशाल जुलूस निकाला गया और इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की और तनाव देखने को मिला।

मल्लीताल से शुरू हुआ ये आक्रोशित जुलूस आगे बढ़ता गया। नगरपालिका के सामने लोगों ने विशाल सभा की और इसके बाद ये इंसाफ के दीवाने हाईकोर्ट की ओर बढ़ गए, लेकिन हाईकोर्ट की ओर बढ़ते इस जनसैलाब को रोकने की हर मुमकिन कोशिश पुलिस ने की, लेकिन भीड़ का गुस्सा इतना उफान पर था कि पुलिस के सारे प्रयास विफल हो गए और लोग हर बैरिकेड को तोड़ते हुए आगे बढ़ते चले गए।

इस जघन्य अपराध की एफआईआर पीड़िता की मां ने दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ठेकेदार उस्मान इस मासूम बच्ची को बाजार से बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां गैराज में खड़ी अपनी कार में उससे घिनौना दुष्कर्म किया। जब बच्ची ने विरोध किया तो उसने उसे चाकू दिखाकर डराया और उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और इस घटना के बारे में किसी को बताने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी।

जब ये मासूम पीड़िता लड़खड़ाते हुए घर पहुंची तो उसकी बड़ी बहन ने उससे कारण पूछा, लेकिन वो डर और सदमे की वजह से कुछ भी नहीं बोल पाई। कुछ दिनों तक वो गुमसुम और डरी सहमी रहने लगी, तब उसकी बड़ी बहन ने पहले अपनी नानी को बुलाया और उसके बाद अपनी मां को फोन करके नैनीताल बुलाया। मां ने जब अपनी बच्ची से प्यार से पूछा तो उसने उस भयानक रात की पूरी कहानी अपनी मां को बताई और मल्लीताल कोतवाली पहुंचकर इस जघन्य अपराध की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

नैनीताल जिला प्रशासन अब पीड़िता की काउंसलिंग कर उसे इस सदमे से बाहर निकालने और उसकी बेहतर शिक्षा का प्रारूप तैयार करने में जुट गया है। मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात कर सख्त निर्देश दिए हैं ।

बीते कई दिन से असहनीय दर्द और सदमा झेल रही पीड़िता अब काउंसलिंग और अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, जो बच्ची पहले अपनी बातों को सिर्फ इशारों में ही बता पाती थी, अब वो हल्का-हल्का बोलने भी लगी है। उस मासूम बच्ची के मन पर लगे गहरे घाव धीरे-धीरे भर रहे हैं।

तो व्यूअर्स, ये थी नैनीताल से आई एक ऐसी खबर जिसने हर इंसान के दिल को झकझोर कर रख दिया है। आपकी इस पूरे मामले पर क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।