उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र से एक हृदयविदारक और रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेम-प्रसंग के नाम पर रिश्ते की आड़ में चल रहा झूठ तब खौफनाक हकीकत में बदल गया, जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका पूजा मंडल (32) की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। मुश्ताक अली नामक आरोपी ने पूजा के धड़ को चादर में लपेटकर नहर में फेंक दिया, जबकि सिर को थैले में पत्थर डालकर अलग डुबो दिया। पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर सिर कटी लाश बरामद कर ली है, हालांकि सिर की तलाश अब भी जारी है।
कौन थी पूजा और कैसे हुई मुलाकात
पूजा मंडल मूल रूप से बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता की रहने वाली थी। वह अपनी बहन पुरमिला विश्वास के साथ गुरुग्राम में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। वहीं उसकी मुलाकात 2022 में मुश्ताक अली, निवासी गौरीखेड़ा, सितारगंज से हुई। दोनों की जान-पहचान जल्द ही प्रेम में बदल गई। मुश्ताक कैब चलाता था और कुछ समय तक गुरुग्राम में ही रहा। इस बीच दोनों के रिश्ते गहरे होते गए, लेकिन पूजा को यह नहीं पता था कि मुश्ताक का इरादा कुछ और ही है।
धोखा और खूनी मोड़
नवंबर 2024 में मुश्ताक ने चुपचाप दूसरी युवती से निकाह कर लिया और सितारगंज लौट गया। जब पूजा को इस धोखे का पता चला तो वह भी गुस्से में सितारगंज पहुंची और वहां दोनों में जबरदस्त कहासुनी हुई। स्थानीय पंचायत बैठी, मामला शांत हुआ, लेकिन मुश्ताक के इरादे अब पूरी तरह बदल चुके थे।
सुनसान नहर किनारे हुआ खौफनाक कत्ल
पंचायत के बाद मुश्ताक ने पूजा को भरोसे में लेकर उसे इस्लाम नगर स्थित अपनी बहन के घर बुलाया और फिर बहाने से खटीमा के काली पुलिया अंडरपास के पास स्थित नदन्ना नहर पर ले गया। वहां सुनसान इलाके में उसने चाकू से पूजा का गला रेत दिया। हत्या के बाद धड़ को चादर और कपड़ों में लपेटकर नहर में फेंक दिया, और सिर को पत्थरों के साथ थैले में भरकर डुबो दिया ताकि पहचान न हो सके।
कॉल डिटेल ने खोला राज
पूजा के लापता होने की शिकायत 19 दिसंबर 2024 को उसकी बहन ने गुरुग्राम थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो आखिरी लोकेशन सितारगंज पाई गई। यहां से जांच की सुई मुश्ताक पर जाकर अटक गई। हरियाणा पुलिस की टीम ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
घटनास्थल पर मिला सड़ा-गला शव
मुश्ताक की निशानदेही पर पुलिस ने खटीमा के काली पुलिया अंडरपास से पूजा का सिर कटा शव बरामद कर लिया है। शव सड़ चुका था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। गोताखोरों और जल पुलिस की टीम अब भी नहर में पूजा का सिर तलाशने में जुटी है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि युवती की गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज थी। कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने हत्या कबूल की है। सिर बरामद करने का प्रयास जारी है। पूजा की बहन पुरमिला और भाई ने शव की पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि पूजा मेहनती और आत्मनिर्भर थी। इस हैवानियत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।