Homeदेशशादी से लौट रही तेज रफ्तार कार ट्रॉली में घुसी : यहां...

शादी से लौट रही तेज रफ्तार कार ट्रॉली में घुसी : यहां माता-पिता और बेटी की मौत, कार के परखच्चे उड़े… शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हुए

मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। मृतकों में पति, पत्नी और उनकी 11 वर्षीय बेटी शामिल हैं।

यह दुर्घटना रात करीब 2:30 बजे मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रतूपुरा-करनपुर मार्ग पर घटी, जब बिजनौर निवासी यह परिवार एक शादी समारोह से लौट रहा था। अंधेरा और अधिक गति इस हादसे का मुख्य कारण माने जा रहे हैं। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और कुछ शव इतने बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए कि उन्हें सीट से निकालने में भी मुश्किल हुई।

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

मृतक परिवार एक विवाह समारोह से लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार रतूपुरा-करनपुर मार्ग पर पहुंची, तो सड़क के किनारे पहले से खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं देख सकी। कार की रफ्तार 100 किमी/घंटे से अधिक थी। चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे ट्रॉली में पीछे से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आधा हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। ड्राइवर साइड पूरी तरह नष्ट हो गया। उसी साइड बैठे पति-पत्नी और बेटी कार में फंस गए और करीब आधे घंटे तक तड़पते रहे। अंधेरे और सुनसान सड़क के कारण समय पर मदद नहीं मिल सकी।

ग्रामीणों की मदद से पहुंची पुलिस

रात के समय सड़क सुनसान थी, जिससे काफी देर तक किसी को हादसे की जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह करीब 3 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कार को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, तीन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मृतकों और घायलों की पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कविराज (36), उनकी पत्नी मंजू (34) और बेटी आराध्या (11) के रूप में हुई है। ये सभी बिजनौर जिले के फिना रामपुर गांव के निवासी थे। हादसे में घायल हुए लोगों में कविराज का बेटा लक्ष्य (12), रिश्तेदार ताशु (18), और एक अन्य युवक शामिल है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना किसी रिफ्लेक्टर के सड़क किनारे खड़ी थी

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना किसी रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़ी थी। ऐसे में रात के समय उसे देख पाना मुश्किल था। हालांकि, वाहन की तेज रफ्तार भी इस दुर्घटना का एक बड़ा कारण है। हादसे ने एक बार फिर से रात में ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे भारी वाहनों के उचित पार्किंग और सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने हादसे पर दुख जताया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनास्थल से सभी जरूरी साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और जांच जारी है। ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक और चालक की तलाश की जा रही है। अगर कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।