जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। इसी क्रम में हरिद्वार के पिरान कलियर क्षेत्र में चलाए गए सघन सत्यापन अभियान में 41 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये सभी बिना पुलिस सत्यापन के लंबे समय से इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी को रोशनाबाद पुलिस लाइन भेजकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। इस अभियान में कुल 547 बाहरी लोगों का रिकॉर्ड चेक किया गया।
होटल और गेस्ट हाउसों की भी जांच, जुर्माना ठोका
सिर्फ राहगीरों और स्थानीयों पर ही नहीं, पुलिस की सख्ती अब होटलों पर भी साफ दिखाई दी। बिना आईडी के कमरा देने और स्टाफ का सत्यापन न कराने पर 11 होटल मालिकों पर 90,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं, होटल संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में बिना वैध पहचान पत्र के किसी को कमरा दिया गया या स्टाफ की जानकारी छुपाई गई, तो सीधे केस दर्ज किया जाएगा।
फड़, ठेली और कबाड़ी भी रडार पर
पुलिस की नजर सड़क किनारे काम करने वालों पर भी रही। अभियान के दौरान 40 फड़, ठेली व कबाड़ियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 8,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि अभियान आने वाले दिनों में और सख्ती के साथ जारी रहेगा, खासकर चारधाम यात्रा को देखते हुए सुरक्षा प्राथमिकता में है।
पुलिस का संदेश साफ : सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
एसपी सुयाल ने कहा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें। सुरक्षा में चूक नहीं होगी, लेकिन जनता की सतर्कता भी बेहद जरूरी है।
उत्तराखंड अब हाई अलर्ट पर है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।