जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य हमले में 27 मासूम लोगों की जान चली गई। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के विंग TRF (The Resistance Front) ने ली है। इस घटना के बाद न सिर्फ आम जनता में गुस्सा है, बल्कि फिल्मी सितारे भी भावुक और आक्रोशित हैं।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने इस हमले को लेकर कड़ा बयान दिया है, वहीं बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने भी अपने दिल का दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया। इनके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान और कई अन्य नामी सितारे भी इस हमले की निंदा कर चुके हैं।
रजनीकांत बोले- दुश्मन कश्मीर की शांति नहीं देख सकते
चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया ने रजनीकांत से जब इस आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया मांगी तो वे बेहद गंभीर नजर आए। उन्होंने कहा, “दुश्मन कश्मीर के शांत माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। केंद्र सरकार को ऐसे दोषियों को पकड़कर सख्त सजा देनी चाहिए, जिससे वो दोबारा ऐसा सोचने की भी हिम्मत न करें।” रजनीकांत का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी स्पष्टता की सराहना कर रहे हैं।
धर्मेंद्र ने कहा
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह की बेरहमी से नफरत करता हूं। पहलगाम में जो हुआ, उससे मेरा दिल रो रहा है। मैं दुनिया में शांति, प्यार और इंसानियत की दुआ करता हूं।” बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता का यह भावुक संदेश फैंस को भी भावुक कर गया।
शाहरुख और सलमान का भी आया बयान
इस हमले के बाद शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। शाहरुख ने लिखा, “इस घटना की क्रूरता और अमानवीयता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और न्याय की उम्मीद करते हैं।” वहीं सलमान खान ने कहा, “धरती का स्वर्ग अब नर्क बनता जा रहा है। मासूमों की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या जैसा है। मैं सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील करता हूं।”
क्या है पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को दोपहर के वक्त आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया था। पहले ग्रेनेड फेंके गए और फिर फायरिंग शुरू हुई। इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेशन में दो विदेशी और दो स्थानीय आतंकी शामिल थे। इसके पीछे TRF का नाम सामने आया है, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक फ्रंटल संगठन है।
जनता और सरकार में आक्रोश
इस हमले के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश भी जारी कर दिया है।