अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि मई 2025 में सिनेमाघरों में होने वाला है मनोरंजन का महाकुंभ! एक या दो नहीं, बल्कि सात बड़ी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने जा रही हैं। अजय देवगन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त से लेकर राजकुमार राव तक—हर हफ्ते कोई न कोई सितारा बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने आ रहा है।
इन फिल्मों की खास बात ये है कि ये सभी अलग-अलग जॉनर की हैं—एक्शन, हॉरर, कॉमेडी, हिस्टॉरिकल और थ्रिलर… यानी हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ है तैयार।
- रेड 2 (1 मई, 2025)
महीने की शुरुआत होगी अजय देवगन और रितेश देशमुख की धमाकेदार फिल्म ‘रेड 2’ से। 2018 में आई ‘रेड’ की सफलता के बाद इस सीक्वल से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। टैक्स रेड और भ्रष्टाचार पर आधारित इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशन का तड़का देखने को मिलेगा।
- द भूतनी (1 मई, 2025)
‘रेड 2’ के साथ ही उसी दिन रिलीज हो रही है संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है। भूतों के डर और कॉमेडी का ये कॉम्बो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा। दो बड़ी फिल्मों की टक्कर से वीकेंड पर जबरदस्त भीड़ की उम्मीद है।
- द नेटवर्कर (2 मई, 2025)
गुटरगूं एंटरटेनमेंट की ओर से आ रही ये फिल्म एक सोशल-ड्रामा है जिसमें आमिर खान की बहन निखत खान भी नजर आएंगी। फिल्म एक ऐसे मिडिल-क्लास व्यक्ति की कहानी है जो डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद में है।
- भूल चूक माफ (9 मई, 2025)
राजकुमार राव, वामिका गब्बी और रंजन तिवारी स्टारर इस फिल्म में रिश्तों की उलझनों और माफ़ी के जज्बातों को दिखाया गया है। डायरेक्टर ने इसे “इमोशनल ड्रामेडी” बताया है। कंटेंट-लविंग ऑडियंस को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी।
- केसरी वीर: द लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ (16 मई, 2025)
सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की ये हिस्टॉरिकल एक्शन फिल्म सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले योद्धाओं की गाथा पर आधारित है। महाकाव्य स्टाइल के युद्ध दृश्यों के साथ फिल्म का म्यूजिक और वीएफएक्स भी चर्चा में हैं।
- कपकपी (23 मई, 2025)
तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है, इस बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ में। पहले ही ट्रेलर ने दर्शकों में हंसी और डर का मिश्रित असर छोड़ा है। गर्मी की छुट्टियों में फैमिली एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे दर्शकों के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।
- निकिता रॉय (30 मई, 2025)
महीने के आखिरी शुक्रवार को रिलीज होगी सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर-मिस्ट्री फिल्म ‘निकिता रॉय’। खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन उनके भाई कुश सिन्हा कर रहे हैं। ट्रेलर की मिस्ट्री और बैकग्राउंड म्यूजिक ने पहले ही फिल्म को ट्रेंडिंग बना दिया है।