Homeदेशपहलगाम आतंकी हमले के बाद देहरादून में अलर्ट : कश्मीरी छात्रों की...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देहरादून में अलर्ट : कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा में PAC तैनात, माहौल तनावपूर्ण

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आंच अब उत्तराखंड तक पहुंच गई है। देहरादून में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर हालात संवेदनशील बनते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर धमकियों के बाद हिंदू संगठनों के विरोध के मद्देनज़र प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए PAC (प्रांतीय सशस्त्र बल) की तैनाती कर दी है।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुछ हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी छात्रों को उत्तराखंड छोड़ने की खुली धमकी दी थी। इन पोस्टों को जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के डीजीपी के समक्ष मुद्दा उठाया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती शुरू कर दी।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने खुद स्थिति की निगरानी करते हुए कहा- किसी भी कश्मीरी छात्र की सुरक्षा में कोई व्यवधान हुआ तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।” उन्होंने पीजी संचालकों और शैक्षणिक संस्थानों को भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

1201 कश्मीरी छात्र देहरादून में, पुलिस ने किया सत्यापन

पुलिस के मुताबिक फिलहाल देहरादून के विभिन्न संस्थानों में करीब 1201 कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। सभी का विवरण लेकर उनका पुलिस सत्यापन भी कराया जा चुका है। बिधौली क्षेत्र, जहां छात्रों की संख्या अधिक है, वहां विशेष रूप से PAC तैनात की गई है जो 24×7 निगरानी करेगीं

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, 25 आपत्तिजनक पोस्ट हटाईं गईं

एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी तेज़ कर दी गई है। अब तक पुलिस ने 25 आपत्तिजनक पोस्ट हटवा दी हैं, जिनमें कश्मीरी छात्रों को धमकियां दी गई थीं। जो कोई भी नफरत फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष को नजरबंद किया गया

हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बिधौली में विरोध प्रदर्शन की धमकी दी थी। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने उन्हें उनके घर पर नजरबंद कर दिया और बाहर निकलने से रोक दिया। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।

पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

उधर, पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सहारनपुर चौक पर मशाल जुलूस निकाला गया। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुए इस जुलूस में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। गायत्री मंत्र का सामूहिक जाप कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। पूर्व सैनिकों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरव सेनानी संगठन के आह्वान पर देहरादून के विभिन्न इलाकों प्रेमनगर, धर्मपुर, रायपुर, नयागांव आदि में प्रदर्शन कर लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।

बिना खरीदार के पहचान पत्र के वर्दी नहीं बेच सकेंगे

अलर्ट के बीच पुलिस ने एक और एहतियाती कदम उठाया है। अब देहरादून में कोई भी दुकान सेना या अर्धसैनिक बलों की वर्दी बिना खरीदार के पहचान पत्र के नहीं बेच सकेगी। हाल ही में पहलगाम हमले में आतंकी सेना की वर्दी में थे, जिससे यह फैसला लिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वर्दी बेचने से पहले पहचान पत्र की प्रति लें और उसका रिकॉर्ड रखें। पुलिस समय-समय पर इन दुकानों का सत्यापन भी करेगी।