Homeदेशसांप ने नहीं डसा,यहां प्रेमी संग मिलकर शातिर पत्नी ने की अमित...

सांप ने नहीं डसा,यहां प्रेमी संग मिलकर शातिर पत्नी ने की अमित की हत्या

मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव अकबरपुर सादात में घटित एक वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पहली नज़र में यह एक सर्पदंश से हुई मौत का मामला प्रतीत हुआ, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो सब हैरान रह गए। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए चारपाई के नीचे सांप रख दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने ‘सर्पदंश’ जैसी स्वाभाविक मौत को एक शातिर साजिश में तब्दील कर दिया।

घटना का पहला दृश्य—सांप के साथ मृत मिला युवक

रविवार की सुबह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने 32 वर्षीय युवक अमित कश्यप उर्फ मिक्की को मृत अवस्था में उसके घर में देखा। उसकी चारपाई के नीचे एक सांप पाया गया। गांववालों और परिजनों को यही लगा कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है। यह मानने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही था कि मौके से एक जीवित सांप भी बरामद हुआ था। लोगों ने तत्काल सांप को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली साजिश की परतें

सांप के कारण मौत का अनुमान केवल भ्रम निकला। जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो रिपोर्ट ने पूरे मामले की काली सच्चाई उजागर कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, अमित के शरीर पर सांप के डसने के कोई निशान नहीं मिले। इसके बजाय उसकी गर्दन, चेहरा और नाक पर चोट के गंभीर निशान पाए गए। मौत का कारण दम घुटना बताया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही पुलिस ने पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप पर शक जताया। जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रविता और अमरदीप ने बताया कि उन्होंने यह पूरी साजिश मिलकर रची थी।

प्रेम प्रसंग बना खून की वजह

पुलिस की जांच में सामने आया कि अमित की पत्नी रविता का अमरदीप नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अमरदीप और अमित दोनों टाइल्स लगाने का काम करते थे, और यही कारण था कि अमरदीप का घर पर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान रविता और अमरदीप एक-दूसरे के करीब आ गए।

जब अमित को इस संबंध की भनक लगी, तो उसने इसका विरोध किया। पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे। तीन दिन पहले भी दोनों के बीच गंभीर विवाद हुआ था। इसी के बाद रविता ने अमरदीप के साथ मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

हत्याकांड को दुर्घटना में बदलने की शातिर योजना

अमरदीप ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हत्या को सर्पदंश दिखाने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से एक जहरीला वाइपर सांप हज़ार रुपये में खरीदा। रविवार की रात को, जब सभी घरवाले सो चुके थे, रविता ने अमरदीप को फोन करके बुलाया और दोनों ने मिलकर सोते हुए अमित का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद, उन्होंने उस सांप को अमित की चारपाई के नीचे छोड़ दिया ताकि लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। यह एक बेहद शातिर और फिल्मी अंदाज़ में रची गई साजिश थी, जिसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने नाकाम कर दिया।

पुलिस की सूझबूझ से हुआ खुलासा

बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सामान्य लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उन्होंने रविता से गहन पूछताछ शुरू की। शुरू में रविता और अमरदीप ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो दोनों टूट गए और हत्या की सच्चाई उगल दी।

पुलिस का यह भी कहना है कि रविता हत्या से पहले अमित के साथ शाकुंभरी देवी के दर्शन करने भी गई थी, जिससे कोई शक न करे। वापस लौटते समय ही उसने अमरदीप को फोन कर कहा था कि “आज ही काम खत्म करना है।”

आठ साल पुराना रिश्ता, तीन मासूम बच्चे

जानकारी के अनुसार, अमित और रविता की शादी आठ साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। रविता मुज़फ्फरनगर की रहने वाली है और अमित मेरठ के बहसूमा क्षेत्र का निवासी था। यह एक सामान्य परिवार था, जिसमें इस तरह की खौफनाक साजिश की उम्मीद किसी को नहीं थी।

अमरदीप से कैसे बना रिश्ता

रविता ने पुलिस और मीडिया के सामने कुछ अलग ही कहानी पेश की। उसने अमित पर मारपीट, प्रताड़ना और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि अमित ही उसे अमरदीप से मिलाया करता था और उसने ही सिखाया था कि अमरदीप को कैसे रास्ते से हटाना है। हालांकि पुलिस अभी इन दावों की सत्यता की पुष्टि कर रही है।

रिश्तों की परतों के नीचे छिपा खौफनाक सच

मेरठ की यह वारदात महज़ एक हत्या नहीं है, यह सामाजिक पतन, रिश्तों की विफलता और कानून से बचने की शातिर चाल का एक ज्वलंत उदाहरण बन गई है। जहां एक पत्नी ने प्रेम के नाम पर अपने ही जीवनसाथी की निर्मम हत्या कर दी, वहीं तीन मासूम बच्चों को अनाथ बना दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।