देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है और इसका असर कहर बनकर सामने आया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ तीन फ्लाइट्स कैंसिल, जबकि 100 से ज्यादा उड़ानें डायवर्ट कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में ओले गिरने, धूल भरी आंधी और भारी बारिश का ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में तबाही, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ आई आंधी और बारिश ने भयावह रूप ले लिया। द्वारका के खारखड़ी गांव में नीम का पेड़ एक ट्यूबवेल रूम पर गिर पड़ा, जिससे एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई। महिला का पति गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। दिल्ली में तेज हवाओं से मेटल स्ट्रक्चर गिर गए, पेड़ उखड़ गए और कई जगहों पर बिजली के पोल भी टूट गए। मोती बाग और अन्य इलाकों में जलभराव से ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया।
हवाई सेवाएं अस्त-व्यस्त, एयरपोर्ट पर हड़कंप
तेज हवाओं और बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मेटल स्ट्रक्चर ढह गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, और 3 उड़ानों को नजदीकी एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा।
मध्य भारत में चक्रवात का असर, ओलों की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में ओले गिरने की आशंका है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।
देशभर से हालात: कहां क्या हुआ
उत्तर प्रदेश: मथुरा में सड़कें पानी से लबालब, बिजली गिरने से 4 मौतें। नोएडा, गाजियाबाद और आगरा में भी भारी बारिश और जलभराव।
छत्तीसगढ़: रायपुर में 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, बेमेतरा में 2 लोगों की मौत। 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी।
राजस्थान: जयपुर, भीलवाड़ा, पाली में आंधी-बारिश और ओले। कई जगह सोलर पैनल और पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं।
मध्यप्रदेश: जबलपुर समेत 39 जिलों में तेज आंधी और ओले गिरने की चेतावनी।
बिहार: पटना समेत 25 जिलों में आंधी-बिजली का यलो अलर्ट, अगले 5 दिन इसी तरह का मौसम रहने की संभावना।
हरियाणा: गुरुग्राम में पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त, फरीदाबाद के NHPC अंडरपास में कार डूबी।
झारखंड: धनबाद में काले बादलों से अंधेरा छाया, दो लोगों की मौत।
पश्चिम बंगाल: संदकफू में बर्फबारी, पर्यटक उमड़े।
आने वाले तीन दिन: कहां कितना खतरा
3 मई: राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिशा, हिमाचल और बंगाल में ओले और बारिश का खतरा, यूपी-बिहार में गर्मी का यलो अलर्ट।
4 मई: महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पूर्वी यूपी व नॉर्थ-ईस्ट में बारिश का अलर्ट; MP-छत्तीसगढ़ में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट।
5 मई: असम, सिक्किम, त्रिपुरा, बंगाल में बारिश का अलर्ट; दिल्ली, गुजरात, पंजाब में तेज गर्मी का अलर्ट।
मौसम की मार जारी, सतर्क रहना जरूरी
देश के कई राज्यों में बदला हुआ मौसम अब सिर्फ राहत नहीं, मुसीबत भी बनता जा रहा है। कहीं ओले, कहीं बर्फ, कहीं तूफानी हवाएं — पूरे देश पर मौसम की नजर है। सरकार और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि जान-माल का नुकसान कम से कम हो।