Homeउत्तराखण्डहिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश… हर तरफ बाढ़-सैलाब, पहाड़ों पर आफत में जिंदगी

हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश… हर तरफ बाढ़-सैलाब, पहाड़ों पर आफत में जिंदगी

देश के कई राज्यों में मानसून का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. भूस्खलन और बादल फटने से जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसके चलते चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पर अगले 24 घटे में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.कई जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज तो कहीं कहीं येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. प्रदेश के उना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे बंद

भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गया है. हाइवे पर पहाड़ों का मलबा जमा होने से यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है. वहीं रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. रुद्रप्रयाग में करीब 36 घंटे से लगातार बारिश जारी है. अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से आप-पास के घरों को खाली कराया गया है. प्रशासन ने कहा कि बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का चल स्तर लगातार बढ़ने से खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों से सतर्क और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है.

रिहायशी इलाकों में बढ़ा खतरा

शिमला में भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लैंडस्लाइड की वजह से 2 इमारतें ढह गई. वहीं रिहायसी इलाकों में खतरा बढ़ रहा है. लैंडस्लाइड की वजह से लोगों में दहशत काम माहौल है. वहीं भारी के बाद गंगा, समेत कई नदियों और नालों का जल स्तर बढ़ गया. खतरा बढ़ने के साथ ही प्रशासन अलर्ट है. लोगों से नदियों और बरसाती नालों से दूर रहे की अपील की है. वहीं तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है