Homeउत्तराखण्डरुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में गुलदार का आतंक, महिला पर हमला, दरवाजा तोड़कर खींचा...

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में गुलदार का आतंक, महिला पर हमला, दरवाजा तोड़कर खींचा बाहर

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक गुलदार ने धान्यों गांव में एक घर का दरवाजा तोड़कर सो रही महिला पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे की है, जब कुशला देवी अपने घर में सो रही थीं। अचानक गुलदार ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और कुशला देवी पर झपट्टा मारा। गुलदार ने उन्हें बाहर खींचने की कोशिश की, लेकिन महिला के पति ने हिम्मत दिखाते हुए लाठी से गुलदार पर वार कर उसे भगा दिया। हमले में कुशला देवी के नाक और माथे पर गहरे घाव आए हैं।

यह इस क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में गुलदार के हमले की दूसरी घटना है। इससे पहले, एक अन्य महिला पर गौशाला में गुलदार ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। लगातार बढ़ रहे इन हमलों से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित हो।

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।