Homeदेशमलबा उगल रहा शव: तेलंगाना दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 34...

मलबा उगल रहा शव: तेलंगाना दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 34 की मौत

हैदराबाद : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे ने पूरे देश को हिलकर रख दिया। यहां की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट ने 36 से ज्यादा जानें ले लीं। पशामैलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल प्लांट Sigachi Industries में यह ब्लास्ट सोमवार को हुआ था। पहले 10 लोगों के घायल होने की सूचना आई थी। फिर 13 मौतों की खबर सामने आई। आखिरकार रात तक 36 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग घायल हैं। वहीं सीएम रेवंत रेड्डी ने इस घटना में हर मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने का ऐलान किया है।

हादसे का विवरण

हादसा सुबह करीब 9:30 बजे सिगाची इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज (MCC) ड्राइंग यूनिट में हुआ। एक रिएक्टर में अचानक हुए विस्फोट ने पूरी इमारत को हिलाकर रख दिया, जिसके बाद तीन मंजिला इमारत ढह गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मजदूर हवा में उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे। आग की लपटों ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया, और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुँचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, और आसपास के कार्यालयों की खिड़कियाँ चकनाचूर हो गईं।

जब विस्फोट हुआ तब संयंत्र में लगभग 90 लोग थे

इधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब संयंत्र में लगभग 90 लोग काम कर रहे थे। संदेह है कि सोमवार का यह भीषण हादसा संभवत: किसी रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से हुआ, जिससे आग भी लग गई। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक दवा निर्माण कंपनी है।

कंपनी ने कहा- प्रभावितों की हर संभव मदद करेंगे

कंपनी ने कहा कि वह जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करती है और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि इकाई का बीमा हुआ था। कंपनी ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।