HomeUncategorizedनैनीताल जिला पंचायत चुनाव बवाल में नया मोड़, अचानक सामने आए लापता...

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव बवाल में नया मोड़, अचानक सामने आए लापता सदस्य, कर दिया ये दावा

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। चुनाव प्रक्रिया के बीच गायब हुए पांच सदस्यों ने एक वीडियो जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि वे किसी दबाव या अपहरण के शिकार नहीं हुए हैं, बल्कि अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकले हैं।

वीडियो में क्या बोले सदस्य?

जारी किए गए वीडियो में पांचों सदस्यों ने एक साथ बैठकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह सुरक्षित हैं और अपनी इच्छा से कुछ समय के लिए बाहर घूमने गए हैं। हमारे बारे में फैलाई जा रही अफवाहें गलत हैं। हम जल्द ही वापस लौटेंगे।” इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला पंचायत चुनाव में चल रही अटकलों को एक नया आयाम मिला है।

कांग्रेस ने लगाया था अपहरण का आरोप

बता दें कि 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके समर्थित पाँच जिला पंचायत सदस्यों को हथियारों के बल पर बीजेपी के नेताओं और दबंगों ने अपहरण कर लिया है. कांग्रेस के इस आरोप के बाद सियासत गरम हो गई थी. कांग्रेस नेताओं ने इस घटना के विरोध में एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई होनी है लेकिन, उससे पहले ही अब इनका वीडियो सामने आ गया है.