राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 से 21 जून तक देहरादून के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान उनके कार्यक्रमों को देखते हुए देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और मसूरी को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर लागू होगी
ट्रैफिक डायवर्जन की डिटेल्स
- ऋषिकेश से देहरादून आने वाला ट्रैफिक: 19 जून को रानीपोखरी से भोगपुर और थानो के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। वाहन सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और सर्वे चौक के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे।
- ऋषिकेश से मसूरी जाने वाला ट्रैफिक: यह ट्रैफिक आईटी पार्क और साईं मंदिर के रास्ते डायवर्ट होगा।
- हरिद्वार से देहरादून और मसूरी का ट्रैफिक: यह डोईवाला और करगी चौक के रास्ते भेजा जाएगा, ताकि मुख्य शहर की सड़कों पर भीड़ न हो।
- मसूरी से देहरादून लौटने वाला ट्रैफिक: पुरानी मसूरी रोड से होकर जाएगा और आईटी पार्क व सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के रास्ते शहर में प्रवेश करेगा।
- 21 जून को भी यही व्यवस्था: शनिवार को भी यही डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। रानीपोखरी, भनियावाला फ्लाईओवर, दुधली रोड, करगी चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और साईं मंदिर जैसे प्रमुख चेकपॉइंट्स पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा।
पुलिस की सलाह
पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों, दोपहिया वाहनों और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है ताकि जाम से बचा जा सके। आपातकालीन वाहनों को बिना किसी रुकावट के रास्ता दिया जाएगा।