Homeउत्तराखण्डदेहरादून: जाखन में बुजुर्ग महिला पर रोटवीलर कुत्तों का हमला, हालत गंभीर

देहरादून: जाखन में बुजुर्ग महिला पर रोटवीलर कुत्तों का हमला, हालत गंभीर

जाखन क्षेत्र में मंदिर जा रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी पर रोटवीलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों ने उनके पूरे शरीर को कई जगहों पर बुरी तरह काट लिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को कुत्तों से छुड़ाकर दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया। उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस को दी गई तहरीर में उमंग निर्वाल, निवासी किशनपुर, जाखन, ने बताया कि उनकी मां कौशल्या देवी प्रतिदिन सुबह 4 बजे मंदिर जाती हैं। रविवार को सुबह जब वह घर से मंदिर के लिए निकलीं, तभी पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद जैद के घर के पास उनके दो खतरनाक रोटवीलर कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने करीब आधे घंटे तक उनकी मां को काटा, जिससे उनके हाथ, कान, सिर, कमर और पीठ पर 10 से अधिक गंभीर घाव हो गए।

स्थानीय लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को कुत्तों से मुक्त कराया गया और तुरंत दून अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया।

उमंग निर्वाल ने शिकायत में बताया कि मोहम्मद जैद के ये कुत्ते पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। गली-मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत कई बार की, लेकिन कुत्तों के मालिक ने इसकी अनदेखी की। तहरीर के आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।