मंगलवार को हल्द्वानी विकास प्राधिकरण ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की दुकानों के ऊपर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध संरचनाओं, जिसमें एक अवैध होटल भी शामिल था, को ढहाया गया। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारियों और राजनीतिक नेताओं ने जमकर विरोध किया।
जैसे ही प्राधिकरण की टीम ने निर्माण गिराना शुरू किया, मौके पर हंगामा शुरू हो गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रशासन पर गरीब व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह कदम छोटे दुकानदारों की आजीविका को नुकसान पहुंचा रहा है।
नगर आयुक्त रिचा सिंह ने स्पष्ट किया कि जिन दुकानों को निर्माण की अनुमति दी गई थी, वह अनुमति 2016 की थी, जबकि 2025 में किए गए निर्माण अवैध हैं और नियमों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने कहा, “नियमों के खिलाफ किए गए सभी निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” प्राधिकरण का कहना है कि शहर की योजनाबद्ध विकास व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जरूरी हैं।
कार्रवाई के दौरान एक अवैध होटल की संरचना को भी जेसीबी से ढहा दिया गया। व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।हल्द्वानी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर यह कार्रवाई चल रही बहस का हिस्सा है। प्रशासन जहां नियमों का पालन सुनिश्चित करना चाहता है, वहीं व्यापारी अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं। इस मामले में आगे की घटनाओं पर नजर रहेगी।