Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड विधानसभा में हंगामा: माइक फेंका, टेबल पलटने की कोशिश, स्पीकर ने...

उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा: माइक फेंका, टेबल पलटने की कोशिश, स्पीकर ने की निंदा

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू हुआ, लेकिन पहले दिन ही सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में माइक फेंकने और टेबल पलटने की कोशिश की, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसे जनता के पैसे की बर्बादी करार दिया।विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही कई बार स्थगित

सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने नैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान कथित धांधली और उत्तरकाशी में आपदा को लेकर सरकार से जवाब मांगा। हंगामा इतना बढ़ गया कि विधायकों ने विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंचकर उसे पलटने की कोशिश की और माइक सहित अन्य सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने हंगामे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “आप अपनी बात कह सकते हैं, लेकिन सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। यह जनता के टैक्स के पैसे से बनी है।” उन्होंने विधायकों से शांति बनाए रखने और सदन की गरिमा कायम रखने की अपील की।

कांग्रेस विधायकों, जिनमें सुमित हृदयेश और भुवन कापड़ी शामिल हैं, ने कहा कि वे नेता विपक्ष का सम्मान चाहते हैं और नैनीताल में हुई घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं। दूसरी ओर, बीजेपी ने कांग्रेस के व्यवहार को हिंसक और अराजक बताया। उत्तराखंड बीजेपी ने बयान जारी कर कहा, “विपक्ष को जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल व्यक्तिगत स्वार्थ तक सीमित हैं।”