Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड: तीमारदारों को बड़ी राहत, दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में बनेंगे...

उत्तराखंड: तीमारदारों को बड़ी राहत, दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में बनेंगे विश्राम गृह, भोजन और ठहरने की मिलेगी सस्ती सुविधा

उत्तराखंड सरकार ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ आए तीमारदारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके लिए एक बड़ी पहल की है। दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अब तीमारदारों के लिए विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) बनाए जाएंगे, जहां उन्हें सस्ते दरों पर ठहरने और भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।

बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में चिकित्सा शिक्षा विभाग और सेवादान आरोग्य संस्था के बीच इस परियोजना को लेकर एमओयू (स्मरणपत्र) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था तीमारदारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जो अपने मरीजों के इलाज के दौरान अस्पताल परिसरों में घंटों, यहां तक कि दिनों तक समय बिताते हैं।

इस परियोजना के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में 1750 वर्गमीटर और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 1400 वर्गमीटर भूमि पर विश्रामगृह का निर्माण होगा। दोनों स्थानों पर कुल 350 बिस्तरों की क्षमता के विश्रामगृह बनाए जाएंगे, जिनमें ठहरने, बैठने, पेयजल, शौचालय, भोजन समेत तमाम जरूरी सुविधाएं होंगी।

भोजन दरें बेहद किफायती रखी गई हैं – नाश्ता 20 रुपये, जबकि दोपहर और रात का भोजन 35 रुपये में मिलेगा। ठहरने के लिए भी कई विकल्प होंगे:

  • 10 बेड वाले पांच व 8 बेड वाले दो शयनागार – 55 रुपये प्रति बिस्तर
  • 6 बेड वाले 5 शयनागार – 75 रुपये प्रति बिस्तर
  • डबल बेड वाले 33 कमरे – 330 रुपये प्रति कमरा
  • एसी युक्त डबल बेड वाले 8 कमरे – 850 रुपये प्रति कमरा
  • 4 बेड वाले 36 कमरे – 75 रुपये प्रति बिस्तर

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी यह व्यवस्था की जाए, जिस पर संस्था ने सहमति दे दी है। यह एमओयू अगले 20 वर्षों तक वैध रहेगा।

इस पहल से राज्यभर से उपचार के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों को न केवल सस्ती दरों पर ठहरने की सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें सम्मानजनक माहौल भी उपलब्ध होगा। यह कदम स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को और अधिक संवेदनशील और सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।